Monday, August 1, 2011

संता की दवाई

संता सिंह के चुटकुले इतने प्रचारित हैं की अब हम अपने संता चुटकुले बनाने लग गए हैं. यह अँ. द. ने पेश किया है:

संता डॉक्टर के पास गया, फिर पर्ची चेमिस्ट के पास ले गया. जब वह घर पहुंचा, उसने सारी दवाइयां कूड़ेदान में फ़ेंक दीं.

प्रीतो काफी खिज गयी. उसने पूछा कि डॉक्टर के पास गया ही क्यों.

"अरे, डॉक्टर ने भी तो जीना है."

"अच्छा, तो चेमिस्ट से दवाइयां क्यों लीं?"

"उसने भी तो जीना है."

"तो फिर सारी दवाइयां कूड़े में क्यों फ़ेंक दीं??"

"अरे प्रीतो, मैंने भी तो जीना है!!"

No comments:

Post a Comment