Saturday, April 9, 2011

Facebook की एक कहानी भाग 1

एक वृद्ध को अपनी भतीजी की बेटी के लिए एक अच्छा रिश्ता सूझा। भतीजी को भी लड़के का विवरण पसंद आया, और उसकी फोटो देखने का दिल किया। पर उसे जल्दी-जल्दी रिश्ता बढ़ाना भी नहीं था। इसलिए उसने ताउजी से पूछा, "क्या वह facebook पर है?"

अब ताउजी कैसे मान जाएँ की उन्हें facebook का अदा-पता नहीं? वह झल्ला उठे: "पगली! यहाँ मैं तुझे उसका face दिखा रहा हूँ, और तू facebook-facebook बोले जा रही है!"

No comments:

Post a Comment