Saturday, April 9, 2011

Facebook की एक कहानी भाग 2

खैर, वृद्ध ने इधर-उधर पूछ के पता कर लिया की facebook क्या है। लड़के से भी पूछ आये और अपनी भतीजी को बताया कि, हाँ, लड़के का facebook account है।

भतीजी निकली ढूँढने। लड़के का नाम 'अजय कुमार' जैसे कोई आम नाम था (नहीं, उसका नाम अजय कुमार नहीं था), तो भतीजी को मिले कोई १०० 'अजय कुमार'। उसने वृद्ध को फ़ोन किया कि पूछो उसने कमीज़ कैसी पहनी है?

वृद्ध ने पूछ लिया, और जवाब दिया कि धारियों वाली कमीज़ है।

फिर मुश्किल। ऐसे भी १५ लड़के निकले। भतीजी ने फ़ोन घुमाया, "पूछना ज़रा, धारियां चौड़ी हैं या पतली?"

जहाँ तक मुझे पता है, खोज अभी जारी है।

No comments:

Post a Comment